- राजधानी भोपाल में आज सुबह से तेज बारिश, बाढ़ के चलते ओंकारेश्वर में नहीं पहुंचे रहे तीर्थयात्री
- मौसम विभाग ने इंदौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन, झाबुआ समेत 11 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट
- रहली में भजन कीर्तन
भोपाल. प्रदेश के अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। बारिश से प्रभावित जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। सागर के गौरझामर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 28 गायों की मौत हो गई। राजधानी भोपाल में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। मंडला में नर्मदा उफान पर है। जबलपुर से डिंडोरी व सिवनी मार्ग बंद हो गया है।
11 जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में छह मानसूनी सिस्टम सक्रिय हैं। इनमें से चार मप्र में बने हुए हैं। इनके प्रभाव से प्रदेश के कई स्थानों पर रुक-रुक कर बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी रहेगा। इसी क्रम में गुरुवार-शुक्रवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, नरसिंहपुर, राजगढ़, विदिशा, छिंदवाड़ा में भारी बरसात होने की संभावना है।
कर रही मंडली के ऊपर गिरी दीवार, दो महिलाओं की मौत, चार गंभीर
मप्र / नदी-नाले उफान पर, 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; सागर में बिजली गिरने से 28 गायों की मौत