नोटबंदी के बाद प्रदेश पुलिस ने पहली बार बड़ी मात्रा में ऐसे नकली भारतीय नोट जब्त किए हैं जिसकी प्रिटिंग मशीन पर हुई है। 500-500 रुपए के यह नोट संभवत: पाकिस्तान में प्रिंट हुए हैं। इन्हें नेपाल व बांग्लादेश के रास्ते भारत भेजा जा रहा है। यह खुलासा दो दिन पहले एसटीएफ द्वारा उज्जैन और सेंधवा से बरामद किए गए 500-500 (3.50 लाख रुपए) के नोटों के परीक्षण से हुआ है।
इन नोटों की खासियत यह है कि असली-नकली नोट में अंतर कर पाना संभव नहीं है। जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि यह नोट देश से बाहर प्रिंट हुए हैं। एसटीएफ गिरफ्तार आरोपियों के तार पूर्व में पकड़े गए नकली नोटों के तस्करों से भी जोड़कर जांच कर रही है।
एसटीएफ ने उज्जैन में रवि मालवे को गिरफ्तार कर उससे 500-500 के 100 नकली नोट बरामद किए थे। यह नोट उसे सेंधवा निवासी शाकिर और आदिल ने दस प्रतिशत कमीशन पर मार्केट में खपाने के लिए दिए थे। इसके बाद एसटीएफ ने शाकिर और आदिल के घर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया। एसपी एसटीएफ गीतेश गर्ग ने कहा कि रवि बड़वाह खरगौन सहकारी समिति में सहायक लिपिक है। जबकि शाकिर ठेकेदारी और आदिल ट्रक पेंटिंग का काम करता है।