उत्तर से आई बर्फीली हवाओं से ठिठुरा प्रदेश, 20 शहरों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा न्यूनतम तापमान

उत्तर से आ रही बर्फीली हवा से राजधानी समेत पूरा प्रदेश ठिठुर गया है। प्रदेश के 20 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है वहीं सात शहरों में तापमान सात डिग्री के के करीब पहुंच गया है। उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे के चलते इसका असर रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ा है।


ग्वालियर, श्योपुरकलां, शाजापुर में सीवियर कोल्ड डे (अत्यधिक सर्दी) रहने से दिन सबसे ठंडे रहे। उज्जैन, गुना, राजगढ़ और सागर में कोल्ड डे रहा। प्रदेश में दतिया और श्योपुर सबसे ठंडा रहा। वहां रात का तापमान 7.0 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि 24 घंटे में 4 से 20 किमी की रफ्तार से ठंडी हवा चली। हवा का रुख उत्तर- पश्चिमी व उत्तर पूर्वी रहा। इस वजह से पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। 


ग्वालियर में स्कूलों का समय बदला


उत्तर से आने वाली सर्द हवा से ग्वालियर-चंबल संभाग के कुछ जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गए हैं। दतिया, और श्योपुर का न्यूनतम पारा 7 डिग्री दर्ज हुआ। इससे ग्वालियर और मुरैना में सीवियर कोल्ड-डे (तीव्र ठंडा दिन) रहा। सीजन का यह पहला कोल्ड डे है। इतना ही नहीं सीजन का पहला घना कोहरा भी ग्वालियर में छाया। ठंड के चलते निजी व शासकीय स्कूलों का समय बदला गया है। अब कोई भी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले नहीं खुलेगा। मुरैना में सुबह 10.30 बजे से पहले और शाम 4.30 बजे के बाद शासकीय एवं निजी स्कूल नहीं खुलेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों का समय भी बदला गया है।